Menu
blogid : 19194 postid : 945495

क्रियान्वयन की चुनौतियाँ

brajendra_rachnayen
brajendra_rachnayen
  • 6 Posts
  • 6 Comments

क्रियान्वयन की चुनौतियाँ

मोदी सरकार का एक  साल  पूरा हो चुका है । उसके कामकाज की परख होने लगी है। लोग मोदी द्वारा घोषित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को देख रहे हैं । लेकिन इस राह में उनकी ही पार्टी  नेता और सांसद जब तब सुर्खियां बटोरने के चक्कर में अपने गलत बयानों से रोड़े अटकाते हुए नजर आते हैं । इससे  हमें बहुत अफ़सोस होता है । अभी तक वर्तमान सरकार कुछ अलग करती नहीं दिखी। आम नागरिक को यह नहीं लग रहा कि निजाम बदल गया है । रेल का किराया बढ़ा तो जनता ने सोचा कि रेलवे की सुविधाओं में सुधार होगा । पर यात्रियों को ऐसा कुछ महसूस नहीं हो रहा। जन धन  योजना के तहत बैंक खाता खुलने से समाज की अंतिम कतार में खड़े आदमीं को मदद पहुंचाने का प्रयास सराहनीय है । उन तक पहुँचने वाली राशि बिचौलियों के हाथ में जाने से बचेगी । भ्रष्टाचार के कोई बड़े मामले इस एक वर्ष में नहीं दिखे है परन्तु हाल ही में शीर्ष स्तर की तीन महिला नेत्रियों पर आरोप उछलना चिंताजनक जरूर है । भ्रष्टाचार आज भी आम आदमी को प्रभावित कर रहा है ।

–ब्रजेंद्र नाथ मिश्र, सुन्दर गार्डन, संजय पथ, डिमना रोड, मानगो ।

E Mail: brajendra.nath.mishra@gmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh